Virat Kohli के बचपन के बारे में।
Virat Kohli का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उसके पिता का नाम प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील और माता का नाम सरोज कोहली है । उनके बड़ा भाई विकाश और एक बड़ी बहन भावना है । उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट पकड़ा था Virat Kohli उत्तम नगर में बड़े हुए और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़े है विराट को बचपन से क्रिकेट में दिलचस्पी थी
शिक्षा ऋणों के लिए ब्याज अनुदान योजना
विराट के प्रारंभिक वर्ष
वर्ष 2004 के अंत तक उन्हें Under 17 Delhi Cricket Team में शामिल किया गया जब उनको Vijay Merchant Trophy में चार मैचो की सीरीज में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बनाये थे और उन्होंने एक मैच में तो 251 रन नाबाद बनाये थे | अगले साल की Vijay Merchant Trophy में तो वो सुर्खियों में थे | इस बार उन्होंने 7 मैचो में 757 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था | इस टूर्नामेंट में विराट ने 84.11 की औसत से रन बनाये थे जिसमे से 2 शतक भी शामिल थे |जुलाई 2006 में विराट कोहली विराट कोहली को भारत की Under-19 Cricket खिलाडियों में चुन लिया गए और उनका पहला विदेशे टूर इंग्लैंड था | इस इंग्लैंड टूर में उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचो में 105 रन बनाये थे | इसी टूर में तीन टेस्ट मैचो में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाये थे | भारत उस वर्ष दोनों सीरीज जीतकर लौटा था | इसी साल बाद में विराट ने Under-19 Cricket में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था | इसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए Under-19 Cricket में विराट को एक स्थाई खिलाड़ी के रूप में रख गया था |
Virat Kohli का अंतर्राष्ट्रीय कैरिय।
Virat Kohli 19 साल की उम्र में दौरे के पहले ओडीआई में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की और उन्होंने चौथी मैच में 54 रन बनाकर अपना पहला ओडीआई अर्धशतक बनाया, जिसने भारत को श्रृंखला जीतने में मदद की। अन्य तीन मैचों में उनके 37, 25 और 31 अंक थे। भारत ने सीरीज़ 3-2 से जीता जो श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली ओडीआई श्रृंखला जीत थी।
भारत ने जून और जुलाई २०११ में वेस्टइंडीज का दौरा किया , Virat Kohli को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया | भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली 5 पारी में वो सिर्फ 76 रन बना पाए थे । कोहली के लिए शृंखला में मुख्य परेशानी का कारण तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स थे जिन्होंने उन्हें शृंखला में कुल तीन बार आउट किया था
Elon Musk के जीवन की अनसुनी कहानी
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज़ के दौरान, कोहली 12 वें बल्लेबाज बने और 10,000 ओडीआई रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने। उन्होंने 205 पारी में बनाया था , जो कि सचिन तेंदुलकर के अगले सबसे तेज स्थान से 54 पारी कम है। पाठ्यक्रम में उन्होंने अपनी 37 वीं ओडीआई शतक बनाया। 10,000 रन पार करने के बाद कोहली का औसत 59.62 है, जो 10,000 क्लब के सदस्यों में भी सबसे अच्छा औसत है। 27 अक्टूबर को, अपनी 38 वीं ओडीआई शताब्दी के स्कोर के बाद, कोहली एकदिवसीय मैचों में तीन लगातार शतक लगाने के लिए भारत के पहले बल्लेबाज और पहले दसवें स्थान पर रहे। उन्होंने 5 मैचों की श्रृंखला में 151.00 के औसत से 5 पारियों में 453 रन बनाया है
Virat Kohli का आईपीएल कैरियर
मार्च 2008 में, कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा ख़रीदा गया । फिलहाल विराट ने IPL में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-1 पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने इस IPLलीग में अभी तक 207 मुकाबलों में 6283 रन बनाया हैं. विराट कोहली ने 5 शतक और 42 अर्द्धशतक बनाया हैं
Virat Kohli की सेवानिवृत्ति के बाद, 2013 के सत्र के लिए कोहली को टीम के कप्तान बनाया गया था।
विराट ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है , 2016 के सीजन में विराट कोहली ने 16 मैच खेले थे और 973 रन बनाया था इस दौरान कोहली ने 81 की औसत से रन बरसाए था , पूरे सीजन में विराट ने 4 शतक, 7 अर्धशतक भी बनाया था
Virat Kohli का पारिवारिक जीवन।
Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी की है। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी और उसके बाद भारत में दोनों ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिए जहां तमाम हस्तियां पहुंचीं।आज विराट को एक लड़की भी है जिसका नाम Vamika कोहली जो की 11 January को मुंबई में हु