कौन है? N. R. Narayana Murthy।
N. R. Narayana Murthy जानी-मानी सॉफ़्टवेयर कम्पनी इन्फ़ोसिस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक हैं। सन 1981 में अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर नारायणमूर्ति जी ने इनफ़ोसिस की स्थापना की थी। देखते ही देखते सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सफलता की नयी ऊँचाइयों को छुने लगे । वे सन 1981 से लेकर सन 2002 इनफ़ोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। और अपने नेतृत्व में कंपनी को उन गिनी चुनी कम्पनियों के समकक्ष खड़ा किया जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था ।
नारायण मूर्ति जी का जन्म।
नारायण मूर्ति जी का जन्म 20 अगस्त सन 1946 में कर्नाटक के मसूरी शहर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके परिवार में 8 भाई और एक बहन हैं इनके पिता स्कूल शिक्षक थे। और तो और चाचा जी एक नागरिक सेवक थे. इसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. नारायण मूर्ति ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की। नारायणमूर्ति जी आरम्भ से ही प्रतिभाशाली छात्र थे। और दूसरे छात्रों के मुकाबले प्रश्नपत्र को चुटकियों में हल कर दिया करते थे।
Gautam Adani Biography in Hindi
Narayana Murthy जी का प्रारंभिक जीवान।
नारायण मूर्ति ने अपनी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की। नारायणमूर्ति जी आरम्भ से ही प्रतिभाशाली छात्र थे। और दूसरे छात्रों के मुकाबले प्रश्नपत्र को चुटकियों में हल कर दिया करते थे। प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वे IIT की परीक्षा देने गये लेकिन उसमे वे असफल होगये थे। फिर वे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग में दाखिल हुए थे और 1967 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में उन्होंने ग्रेजुएशन में डिग्री प्राप्त की थी। 1969 में उन्होंने कानपूर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मास्टर की डिग्री भी प्राप्त की थी।
Infosys की शुरूआत।
नारायण मूर्ति अपनी पत्नी से 10000 रुपये उधार लिए था । सन 1981 से लेकर सन 2002 तक मूर्ती इनफ़ोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे और अपने नेतृत्व में उन्होंने एक छोटी सी सॉफ्टवेयर कंपनी को दुनिया के बड़ी कंपनियों में परिवर्तित किया इनफ़ोसिस कंपनी देस की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। देश की कामयाबी में इन्फोसिस कंपनी का हाथ काफी बड़ा रहा है. कंपनी ने देश में सैंकड़ों नहीं बल्कि हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया है। यही नहीं देश के साथ ही इन्फोसिस विदेशों में भी अपनी सर्विस प्रदान करती है। जिसके चलते कंपनी का नाम दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में लिया जाता है। . Infosys के द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर आज दुनिया में धूम मचा रहे हैं। Infosys कम्पनी देश-विदेश में आईटी फील्ड के लिए जानी जाती है। Infosys कंपनी के द्वारा विश्वभर में सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं जोकि लोगों का काम आसान कर देती हैं. Infosys को आईटी सेक्टर में सबसे अधिक जॉब देने वाली कंपनी के नाम से भी जाना जाता है। आज Infosys कंपनी में दो लाख से भी ज्यादा आदमी काम करते है ।
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana
नारायणमूर्ति जी व्यक्तिगत जीवान।
Narayana Murthy के पत्नी का नाम सुधा मूर्ति है। नारायणमूर्ति जी को दो बच्चे है, एक बेटा का नाम रोहन मूर्ति और एक बेटी अक्षता मूर्ति है।
Narayana Murthy जी को सन 2000 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था नारायणमूर्ति जी को सन 2008 में भारत सरकार के द्व्रार पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया था। नारायणमूर्ति जी को सन 2013 में एशियन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था। Narayana Murthy और भी कई अवार्ड से सम्मानित किये गए है।
N. R. Narayana Murthy जी की नेटवर्थ।
वर्तमान में नारायणमूर्ति जी की नेटवर्थ 71.11B.USD है
I Hope यह जानकारी आप को अच्छी लगी होगी। धन्यवाद