आइये जानते है कुछ Amazing Facts About Cricket।
>क्या आप जानते है की क्रिकेट का भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इतिहास में सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट हुए है, जिसकी संख्या 68 है।
>क्या आप जानते है की क्रिकेट का पहला वनडे मैच सन 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
>क्या आप जानते है की राहुल द्रविण तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर है।
>क्या आप जानते है की विराट कोहली एक कप्तान के रूप में सबसे तेज गति से 9 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है।
>क्या आप जानते है की ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2003 और 2007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले किसी भी मैचों में नहीं हारा है।
>क्या आप जानते है की सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के मैचों 8 बार मैन ऑफ द मैच की ट्राफी जीत चुके है।
Amazing Facts About Universe in Hindi
>क्या आप जानते है की चमिंडा वास जो की श्री लंका के क्रिकेटर है, इन्होने सबसे कम गेंदों में सबसे कम रन देकर ज्यादा विकेट लिए है। जिन्होंने मात्र 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे।
>क्या आप जानते है की सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच जितने वाला देश ऑस्ट्रेलिया है, और सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच हरने वाला देश बांग्लादेश है।
>क्या आप जानते है की रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाडी है जिन्हो ने वनडे क्रिकेट में तीन बार डबल शतक लगाए है, रोहित शर्मा का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में लगाया गया था, दूसरा शतक श्री लंका के खिलाफ 2014 में लगाया गया था, तीसरा शतक फिर से श्री लंका के खिलाफ 2017 में लगाया था।
>क्या आप जानते है की महेंद्र सिंह धोनी सातवें नंबर पर खलेने वाले बल्लेबाज है, जिन्होंने सातवें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 8 शतक बनाये है, जो की एक विश्व रिकॉर्ड है।
I Hope आप को यह Amazing Facts About Cricket अच्छा लगा होगा।