You are currently viewing Ayushman Bharat Digital Mission

Ayushman Bharat Digital Mission

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन की शुरआत की गई है। इस मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं को Digital किया जा रहा है। सरकार के द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल किया जा रहा है । जिसके लिए भारत सरकार ने Ayushman Bharat Digital Mission की शुरुआत की है। इस मिशन के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उपचार करवा सकगे।

Ayushman Bharat Digital Mission

Ayushman Bharat Digital Mission क्या है ?

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लांच किया गया था ।और जिसके बाद 27 सितंबर 2018 को इस योजना का पूरे देश के लिए शुरू कर दिया गया था । इस योजना के माध्यम से भारत के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान किया गया है। इस Health ID Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस स्टोर किया जाएगा। डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां पहले से ही उपलब्ध रहेगी। देश के सभी नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस मिशन के माध्यम से सभी अस्पतालों एवं डॉक्टर की जानकारी स्टोर की जाएगी। अब देश के नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे परामर्श कर सकेंगे। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कल्याणकारी बदलाव लेन वाली है।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

Ayushman Bharat Digital Mission  का क्या उद्देश्य है ?

  • इस योजना का आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में नेशनल पोटेबिलिटी सुनिश्चित करना है।
  • डॉक्टरों और अस्पतालों तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिये व्यवसाय करने में काफी आसानी होगी ।
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड की एक प्रणाली बनाना चाहिए जिससे कि स्वास्थ्य पेशावरो एवं सेवा प्रदाताओं को मरीज से संबंधित जानकारी पहले से प्राप्त हो सके।

Ayushman Bharat Digital Mission का लाभ ?

  • स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
  • सभी नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है ।
  • नागरिकों के स्वास्थ्य डेटाबेस को गोपनीय रखा जाएगा।
  • डेटाबेस को समय पर उपलब्ध करवाना है।
  • हेल्थ केयर सुविधाओं को सुलभ बनाना है ।

कन्या सुमंगला योजना

Ayushman Bharat Digital Mission के जरुरी दस्तावेज?

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना जरुरी है।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक पासबुक होना चाहिए।
  • राशन कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Ayushman Bharat Digital Mission लिए आवेदन करने की प्रक्रिया।

  • सब से पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने एक नया होम पेज खुल होगा।
  • होम पेज पर आपको क्रिएट हेल्थ आईडी पर लिंक करो।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आया होगा जिस पर आप क्रिएट यार हेल्थ आईडी नाउ के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आप मोबाइल नंबर के जरिए हेल्थ आईडी जनरेट करना चाहते हैं तो आपको जनरेट वाया मोबाइल के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फोन पर ओटीपी आएगा। आपको यह ओटीपी, ओटीपी बॉक्स में डालना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा होगा जिसमें आप को पूछी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी है।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
  • आप का आवेदन पूरा हुआ।
Spread the love

Leave a Reply