क्या है CMNSBY का उद्देश्य?
बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को शिक्षित करने एवं बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना शुरू की है. ये तीनों ही योजनायें 2 अक्टूबर 2016 से शुरू की गयी हैं. इन योजनाओं का लाभ 20-25 वर्ष उम्र के युवाओं को मिलेगा.
मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना के तहत 12 वीं पास बिहार के 20- 25 साल के युवाओं को रोज़गार तलाशने में आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये महीने की दर से बेरोज़गारी भत्ता दिया जाता है. इसमें किसी युवा को अधिकतम दो साल तक बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिलता है.
बेरोज़गारी भत्ते का लाभ लेने के लिए युवाओं को कुशल युवा प्रोग्राम में 3 महीने की बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग एवं भाषा संवाद का प्रशिक्षण लेना जरूरी है. रोज़गार की तलाश शुरू होने की तिथि से 2 साल की अवधि के बीच अगर युवा को रोज़गार मिल जाता है तो बेरोज़गारी भत्ता मिलना बंद हो जाता है.
कौन कर सकता है CMNSBY में आवेदन?
- आवेदक की उम्र 20- 25 साल के बीच हो बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास किया हो।
- 12वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई न कर रहा हो, रोज़गार की तलाश में हो।
- आवेदक बिहार के उस जिले का स्थायी निवासी हो जिस जिले के पंजीकरण केंद्र में आवेदन फॉर्म जमा कर रहा हो।
- आवेदक को किसी अन्य स्रोत (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि) से शिक्षा ऋण/छात्रवृत्ति/भत्ता आदि नहीं मिल रही हो।
- आवेदक के पास अपने रोज़गार का कोई साधन न हो।
- आवेदक को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद एवं बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग लेना जरूरी है।
- आवेदक को युवा कुशल कार्यक्रम की ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र पेश करने के बाद ही योजना का लाभ मिल सकता है।
CMNSBY में आवेदन के लिए जरूरी कागजात
- 12वीं एवं 10वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र , जिसमें आवेदक की जन्म तिथि लिखी हो.
- बिहार का आवासीय प्रमाण पत्र
- किसी सरकारी बैंक का खाता संख्या एवं पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी (आवेदक का नाम, पता, बैंक शाखा का IFSC कोड आदि लिखा हो)
- आधार कार्ड
योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया ?
सर्वप्रथम योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदक द्वारा एक ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर लौग कर किया जा सकता है। सर्वप्रथम आवेदक वेब साईट के होम पेज पर New Application Registration पर जा कर पंजीकरण करेगा। पंजीकरण पश्चात आवेदक को एक One time password (OTP) SMS एवं Email द्वारा मिलेगा, जिसकी सहायता से वह आगे की आवेदन प्रक्रिया कर सकेगें। OTP की जाँच के पश्चात आवेदक अपने user id एवं password की सहायता से आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेगें |
ऑनलाईन आवेदन से पूर्व यह आवश्यक है की आवेदक अपने E-mail Id एवं Mobile No. तैयार रखे।
NOTE: मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 60 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे के बीच जरुरी दस्तावेजों के साथ DRCC पहुँच कर दस्तावेजों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें ।
आवेदन प्रक्रिया संबंधित जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है ?
आवेदन संबंधी जानकारी “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के वेब साईट http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in एवं सुविधा केन्द्र के Toll Free Number. 18003456444 पर बात कर प्राप्त की जा सकती है।
Ahaa, its fastidious conversation on the topic of this piece of writing here
at this weblog, I have read all that, so at this time me also commenting here.
I’m really enjoying the theme/design of your web site.
Do you ever run into any internet browser compatibility issues?
A number of my blog visitors have complained about my site not working correctly in Explorer
but looks great in Safari. Do you have any solutions to
help fix this problem?