You are currently viewing Gautam Adani Biography in Hindi

Gautam Adani Biography in Hindi

कौन है? Gautam Adani

Gautam Adani भारत के सफल और अमीर उद्योगपति हैं, जो अदानी कम्पनी के अध्यक्ष और संस्थापक हैं| Gautam Adani का जन्म 24 जून 1962 गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था । Gautam Adani के पिता का नाम शांतीलाल अडानी था| और इनकी माता का नाम शांताबेन अडानी थ। Gautam Adani के कुल 7 भाई बहन थे। Gautam Adani और एक जैन परिवार से है । गौतम अडानी के पिता पेशे से एक कपडे का व्यापार करते थे |

Gautam Adani के कैरियर की शुरूआत

गौतम अडानी ने अपनी स्कूली शिक्षा को अहमदाबाद के सेठ सीएन विद्यालय से पूरी की. इसके बाद अडानी ने गुजरात के विश्वविद्यालय में वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है . हालांकि इस बीच Gautam के परिवार की ख़राब आर्थिक स्थिति ने गौतम अडानी की पढ़ाई छोड़वा दी और जेब में केवल 100 रुपए लेकर सपनों के शहर मुंबई पहुँच गए. उन्होंने मुंबई में महेंद्र ब्रदर्स के पास 2 से 3 साल तक Diamond Shorter के तौर पर काम किया था| इसके बाद Gautam Adani ने मुंबई के ज्वेलरी बाजार में अपनी खुद की डायमंड ब्रोकरेज फायर में शुरू की थी।

टाटा कंपनी ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार -Tata Tiago EV 2022

साल 1981 में Gautam Adani के बड़े भाई मनसुख अडानी ने अहमदाबाद में प्लाटिक की एक यूनिट लगाईं थी और उन्होंने गौतम अडानी से कहा कि वह यह कंपनी संभाले गए . इसके बाद गौतम अडानी ने पीवीसी यूनिट संभाली थी और धीरे-धीरे कारोबार को आगे भी बढ़ाया. गौतम अडानी ने अपनी मेहनत और समझदरी से कंपनी का विकाश किया।

Gautam Adani ने साल 1988 में अडानी ग्रुप की स्थापना की थी. शुरुआत के सालों में अडानी ग्रुप का फोकस कृषि से संबंधित वस्तुओं और पावर पर रहा था. समय के साथ-साथ adani समूह पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन, कोल ट्रेडिंग और खनन, गैस वितरण, तेल और गैस की खोज के साथ-साथ बंदरगाहों और विशेष आर्थिक क्षेत्रों में भी काम करने लगी थी . इस तरह अडानी ग्रुप का विस्तार होता रहा और यह एक विशाल कंपनी बनकर देस में आई।

Gautam Adani

 

गौतम अडानी के परिवार के बारे में।

Gautam Adani के पत्नी का नाम प्रीति अडानी ह। यह पेशे से डेंटिस्ट है प्रीति अडानी वर्तमान में अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी है. गौतम अडानी के दो पुत्र है करण अडानी और जीत अडानी।

गौतम अडानी फाउंडेश।

अडानी ग्रुप के द्वारा 1996 में अडानी फाउंडेशन की स्थापना की गई थी | अडानी फाउंडेशन उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान राज्य में काम कर रही है| जब भारत में कोरोना महामारी आई थी तब गौतम अडानी जी ने जनता की सेवा करने के लिए पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपए का दान दिया था|

इसके साथ-साथ गौतम अडानी जी ने गुजरात सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ रूपए का दान दिया था| वहीं पर महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए का दान दिया था| इसके साथ-साथ अडानी ग्रुप कोरोना काल के दौरान हर रोज 1500 आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करता थे| गुजरात के अहमदाबाद में गौतम अडानी की पत्नी एक स्कूल अदानी विद्या मंदिर चलाती है| जिन बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय ₹100000 से कम है ऐसे बच्चों को इस स्कूल में शिक्षा दी जाती है।

गौतम अडानी की नेटवर्थ।

गौतम अडानी वर्तमान समय में एशिया के सबसे अमीर आदमी है वर्तमान में अडानी की नेटवर्थ 14,150 crores USD है।

Spread the love

Leave a Reply