Hardik Pandya के बारे में
Hardik Pandya का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था.उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या हैं और भाई का नाम कुणाल पंड्या है हार्दिक पंड्या को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी। हर्दिक बहुत महान क्रिकेटर बनना चाहते थे इस लिए 9 तक ही पढ़े और अपने सपनो को पूरा करने में लग गए इसलिए सूरत छोड़कर वड़ोदरा आ गए किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. हार्दिक पंड्या के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर थी इसीलिए हार्दिक परिवार किराए के मकान में रहते थे
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के बारे में
हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके क्रिकेट में कुछ साल काफी कठिन गुजरे थे वह कभी कभी मैग्गी खा कर दिन बीता देते थे . वह क्लब तक जाने के लिए वह अपने दोस्त की गाड़ी से जाते थे .
Hardik Pandya डोमेस्टिक करियर
Hardik Pandya ने अपने घरेलु क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी. उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी इसके बाद हार्दिक पंड्या आईपीएल मै खेलने के मौका मिला।
Virat Kohli के जीवनी का संघर्ष
Hardik को मुंबई इंडियन ने 10 लाख ही बेस प्राइस पर ख़रीदा था. इस दौरान ही वह सचिन तेंदुलकर से मिले. मुंबई इंडियन के लिए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार 8 गेंद में 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिया था . मैच के बाद सचिन के यह भी भविष्यवाणी कर दी कि अगले 12 महीने के भीतर ही हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी खेलते नजर आ जायेगे. और कुछ हुआ भी ऐसे ही एक साल के अन्दर ही हार्दिक को एशिया कप और टी-20 वर्ल्डकप के लिए चुन लिया गया थे
हार्दिक पंड्या का International Career
Hardik Pandya ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टी-20 2016 में की थी . उन्होंने भारत के लिए पहला मैच 27 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर किया था . इस मैच में हार्दिक ने दो विकेट लिए. उनका पहले विकेट क्रिस लिन बने .और जिसके बाद 23 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक ने मैच के आखिरी तीन गेंदों में भारत के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए थे और भारत ने बांग्लादेश को एक रन से हराया उन्होंने 16 अक्टूबर 2016 को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला था . इस मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 36 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए था . जिसके बाद से हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम का एक जरुरी हिस्सा बन गए थे
Hardik Pandya की पारिवारिक जीवन। .
हार्दिक पंड्या ने अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच के साथ 31 मई, 2020 को शादी करी है आज हार्दिक को एक कड़का भी है जिसका नाम Agastya है