प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Pradhanmantri Jan Aushadhi Yojana) क्या है।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना (Pradhanmantri Jan Aushadhi Yojana) भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1 जुलाई 2015 को चालू किया था । यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो कि ज्यादा महंगी दवाइयों नहीं खरीद सकते है इस योजना से ना सिर्फ गरीब बल्कि मध्यमवर्ग के परिवार वालो को भी काफी मदद मिलेगी . इस योजना के हिसाब से लोगों को सस्ती दवाईयां मिलेगी. यह दवाईयां आप सरकार के द्वारा खोले गए किसी भी ‘जन औषधि केंद्र’ से आसानी से ले सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार जन औषधि केंद्र बना रही है यहां पर जेनेरिक दवाईयां आम जनता को बेची जाएंगी।
क्या होती है जेनेरिक दवाएं
जेनेरिक दवाएं उन दवाओं को कहा जाता है जिनका कोई अपना ब्रांड नाम नहीं होता है, वह अपने सॉल्ट नेम से मार्केट में जानी-पहचानी जाती है। हालांकि कुछ दवाओं के ब्रांड नेम भी होते हैं पर वह बहुत सस्ती होती है जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के कारण उसके गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए जाते हैं, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि, लोगों में जेनेरिक दवाओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। क्योंकि यह सस्ती होने के साथ-साथ कारगर भी है। हमें इन दवाओं पर विश्वास करना चाहिये।
बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना
जेनेरिक दवाएं क्यों सस्ती होती हैं
जेनेरिक दवाएं इसलिए सस्ती होती हैं क्योंकि यह कम्पनियाँ अपने प्रचार में कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करती है। और तो और जो दूसरी कम्पनियाँ है वे काफी पैसे इन्वेस्ट करते अपने प्रचार में इस लिया बड़ी कंपनी की दवा मेहगी होती है। और जेनेरिक दवाएं सस्ती होती हैं।
Pradhanmantri Jan Aushadhi Yojana का क्या फायदा होगा लोगो को
डॉक्टर पैसे कमाने के चक्कर में मरीजों को ब्रांड वाली दवाई ही लेने को कहते हैं, ऐसा करने से उनको उस दवाई की कंपनी की ओर से अच्छे खासे पैसे मिल जाते है . वहीं अगर आप जेनेरिक दवाई लेते हैं तो आपको ये दवाई ब्रांड वाली दवाई से 60 से 70 फीसदी तक कम कीमत पर मिलेगी ।
कौन-कौन आवेदन कर सकता है
- अगर अपने बी फार्मा और डी फार्मा की पढ़ाई करी है, तो आप ये केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। आप को कम से कम 2 से 3 साल तक का अनुभव होना चाहिया।
- स्टोर खोलने के लिया 120sq फिट की जमीन होनी चाहिए।
- अगर आप जन औषधि केंद्र खोलना चाहते है तो आप के पास आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होने चाहिए।
- आपको जन औषधि केंद्र खोलने के लिए किसी को कोई भी शुल्क नहीं देना है। अगर कोई आप से कोई भी शुल्क मंगे तो आप बीपीपीआई डिपार्टमेंट में शिकायत कर सकते है।
- यह केंद्र देस के सभी शहरों में खोल रही है।