क्या है Rajasthan ?
Rajasthan Rojgar Mela का आयोजन राज्य सरकार के द्व्रारा बेरोजगार युवाओ के लिए किया गया है | इस कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक ओर युवतियाँ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे | राज्य के जो भी शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे है। वह इस Rojgar Mela के तहत लाभ ले सकते है। और तो और रोजगार भी प्राप्त कर सकते है |राजस्थान में सेवायोजन कार्यालयों के द्वारा निजी क्षेत्रो में बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किये जा रहे है | सेवायोजन कार्यालयों के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों और नियोजको को एक जगह पर आमंत्रित कर के रोजगार मेलो को आयोजित किया किया जाएगा | बड़ी बड़ी कम्पनियाँ इस कार्यक्रम के तहत अपनी कंपनियों में खाली जगहों को भरने के लिए आये हुए बेरोजगार युवाओ को चुनेगी और बेरोजगार युवा को अपनी इच्छानुसार संस्था या कंपनी का चयन कर सकेंगे | इस राजस्थान रोजगार मेला के तहत भाग लेने वाले सभी बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता 10 वी,12 वी और ,B .A , B .SC , B .Com ,M .A , डिप्लोमा आदि होनी चाहिए | तभी वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे |
Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana
Rajasthan Rojgar Mela का उद्देश्य ?
इस Rajasthan Rojgar Mela का उद्देश्य यही है कि राज्य में बहुत से ऐसे बेरोजगार युवाओ है जो की शिक्षित होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है | इस लिए राजस्थान राज्य सरकार ने इस रोजगार मेले का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के ज़ज़रिये राजस्थान के बेरोजगार युवाओ को उनकी शेक्षित योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना है | इस राजस्थान रोजगार मेला के ज़रिये युवाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना है। ओर बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर के साथ साथ सशक्त बनाना है |
राजस्थान रोजगार मेला के शहरो के लिस्ट ?
- अजमेर रोजगार मेला है।
- अलवर रोजगार मेला है।
- बांसवाड़ा रोजगार मेला है।
- बरन रोजगार मेला है।
- बाड़मेर रोजगार मेला है।
- भरतपुर रोजगार मेला है।
- भीलवाड़ा रोजगार मेला है।
- बीकानेर रोजगार मेला है।
- बूंदी रोजगार मेला है।
- चित्तौड़गढ़ रोजगार मेला है।
- चुरू रोजगार मेला है।
- दौसा रोजगार मेला है।
- धौलपुर रोजगार मेला है।
- डूंगरपुर रोजगार मेला है।
- हनुमानगढ़ रोजगार मेला है।
- जयपुर रोजगार मेला है।
- जैसलमेर रोजगार मेला है।
- जालोर रोजगार मेला है।
- झालावाड़ रोजगार मेला है।
- झुंझुनू रोजगार मेला है।
- जोधपुर रोजगार मेला है।
- करौली रोजगार मेला है।
- कोटा रोजगार मेला है।
- नागौर रोजगार मेला है।
- पाली रोजगार मेला है।
- प्रतापगढ़ रोजगार मेला है।
- राजसमंद रोजगार मेला है।
- सवाई माधोपुर रोजगार मेला है।
- सीकर रोजगार मेला है।
- सिरोही रोजगार मेला है।
- श्री गंगानगर रोजगार मेला है।
- टोंक रोजगार मेला है।
- उदयपुर रोजगार मेला है।
राजस्थान रोजगार मेला के दस्तावेज़ ?
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होनी जरूरी है।
- आवेदन की शैक्षित योग्यता होनी जरूरी है।
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- पहचान पत्र होना चाहिए।
- शेक्षित योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
Rajasthan Rojgar Mela का आवेदन कैसे करे ?
सब से पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जाएगा।
इस होम पेज पर आपको को Job seeker : Quick Registration का ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर देनी है |
इस के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप का पंजीकरण पूरा हो जाएगा।