चलो जानते है Sachin Tendulkar के बारे में।
क्रिकेट के भगवान् Sachin Tendulkar को आज कौन नहीं जानता है । । सचिन तेंदुलक बहुत महान क्रिकेटर है सचिन तेंदुलकर को आज भारत का बच्चा बच्चा जनता है।सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को राजापुर के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था । उनकी मां रजनी तेंदुलकर और पिता नाम रमेश तेंदुलकर है
चलो जानते है Sachin Tendulkar के बचपन बारे मे।
सचिन एक मध्यम वर्ग परिवार में ही पैदा हुए थे । उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय में से प्राप्त की थी । उनके भाई का नाम अजित तेंदुलकर है ।सचिन को बचपन से ही क्रिकेट में बहुअत दिलचस्पी थी
सचिन तेंदुलकर के पिता ने उनका दाखिला क्रिकेट के ‘द्रोणाचार्य’ कहे जाने वाले रमाकांत आचरेकर के यहाँ करवा दिया था । जिन्होंने सचिन की क्रिकेट प्रतिभा को अच्छी तरह से निखारा और उसे और भी अच्छा बनाने में अपना योगदान दिया था जिस वजह से सचिन आज इतने महान प्लेयर बने है
सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर का सचिन को क्रिकेट सिखाने का तरीका बहुत ज्यादा अच्छा था । वो अपने पास 1 रूपये का सिक्का रखते थे अगर कोई गेदबाज ने सचिन को आउट कर दिया तो यह सिक्का उस गेदबाज का हो जाता था । सचिन अगर आउट नहीं हुआ तो फिर ये सिक्का उसका हो जाता था । इस वजह से सचिन हमेशा अच्छा करने की कोशिश किया करते थे ।। एक बार जब सचिन 15 साल की उम्र में सचिन ने विनोद काम्बली के साथ मिलकर हारेस शील्ड मुकाबले में 664 रन की पार्टनरशिप की जिसमे सचिन ने अपनी मेहनत से 320 रन बनाये थे । सचिन का ये प्रदर्शन देखकर विपक्षी टीम ने हार मान लिया था और सचिन ने इस मुकाबले को जीता भी था .
सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल डेब्यु-
सचिन सिर्फ 16 साल की उम्र में ही इंडिया क्रिकेट टीम में जगह मिल गयी थी । उन्होंने सन 1981 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी ।
सचिन तेंदुलकर के वनडे कैरियर की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं इन मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 44 दशमलव 83 के बल्लेबाजी औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं।463 वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं।
How To Check Maharashtra Ration Card
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है वह अपनी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे आईकॉन खिलाड़ी थे। और इसके साथ ही उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बनाया गया था वह आईपीएल के 2010 के संस्करण के सबसे महंगे में आइकन खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 2010 आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने के साथ-साथ आईपीएल के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सबसे अच्छे कैप्टन का भी पुरस्कार जीता था यह था सचिन का आईप
सचिन तेंदुलकर का परिवार
सचिन तेंदुलकर ने अंजलि तेंदुलकर के साथ 24 मई 1995 को शादी की। अंजलि बाल रोग विशेषज्ञ हैं और सचिन तेंदुलकर से छह साल बड़ी हैं।सचिन और अंजलि तेंदुलकर की एक बेटी और एक बेटा सारा और अर्जुन हैं। सारा तेंदुलकर का जन्म 12th अक्टूबर 1997 में, और अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को हुआ था।