You are currently viewing Elon Musk के  जीवन की अनसुनी  कहानी

Elon Musk के जीवन की अनसुनी कहानी

Elon Musk आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं इनका जन्म 28 June 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था इनके पिता का नाम एरोल मस्क और मां का नाम मई मस्क है।

चलो जानते है Elon Musk के बचपन के बारे में।

Elon के माता और पिता का कई कारणों की वजह से वर्ष 1980 में तलाक हो गया, जिसके बाद Elon Musk अपने पिता के साथ रहने लगे। हालांकि उन्होंने इस फैसले के लिए काफी समय लिया और अंत में अपने पिता के साथ रहने का निश्चय किया। बचपन में वे काफी अलग बच्चे थे, जो दूसरों के मुकाबले गुमसुम रहा करते थे। बचपन से ही उन्हें किताबें पढ़ने का शौख था । मात्र 5 वर्ष की आयु से ही उन्होंने किताबें पढ़ना शुरू कर दिया,था। जो उनके विद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल नहीं होते थे।
और 10 वर्ष तक होते होते इन्होने बहुत सी किताबे पढ़ चुके थे, जिसके पश्चात उन्होंने कंप्यूटर के कई कठिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और स्किल्स को सीखा।

शुरुआत से ही इनको कंप्यूटर से बड़ा लगाव था। वे किताबें पढ़ने और कंप्यूटर पर नई नई चीजों को सीखने के लिए बहुत उत्सुक हुआ करते थे। यही कारण है कि सिर्फ 12 साल की उम्र में ही उन्होंने एक वीडियो गेम बना डाला। Elon Musk बचपन से ही बहुअत प्रतिभसाली बच्चे

Elon musk

चलो जानते है Elon Musk जीवन के बारे में।

Elon Musk ने अपने भाई के साथ जो पहली कंपनी शुरू की , उसका नाम था Zip2। उसमें उनके शेयर 7 प्रतिशत थे और यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी।1999 में यह कंपनी को बेच दी गई और Elon को उसमें अपनी हिस्सेदारी के अनुसार 22 मिलियन डॉलर मिले1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी X.com (पैसों के ट्रांजेक्शन करने वाली) शुरू की। तब कॉन्फ़िनिटी नाम की एक कंपनी का भी यही काम था और वह कंपनी भी X.COM में मिल गई और X.com का नाम हो गया PAYPAL।

उसके बाद Elon Musk और PayPal के बोर्ड सदस्य में अनबन के चलते उन्होंने PayPal को बेचने का मन बनाया। बाद में Ebay ने PayPal को खरीद लिया जिससे एलन को 165 मिलियन डॉलर मिले Elon Musk को।अपनी पिछली 2 कंपनी से मुनाफा कमा के स्पेस कम्पनी की अस्थापना की । 2003 में रूस गए, वहां पर वह 3 इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBM) रोकेट लेना चाहते थे। लेकिन एक रोकेट ही 8 मिलियन डॉलर का था। उन्होंने इरादा बदला और वापस आ गए और रोकेट साइंस पढ़ने लगे और एक साल बाद उन्होंने अपना खुद का रोकेट तैयार किया।

उसके बाद उन्होंने SpaceX कंपनी का निर्माण कर डाला, लेकिन उनका पहला,दूसरा और तीसरा प्रयास भी फ़ैल रहा। एक बार फिर उन्ही पार्ट्स और अन्य नई पार्ट्स की मदद से रॉकेट तैयार किया। इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार किया और उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया। SpaceX के बनाए रॉकेट नासा भी उपयोग करती है और बहुत ही कम लागत में यानि विनिर्माण की मदद से रॉकेट को अंतरिक्ष तक पहुंचाते हैं।टेस्ला, इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी है, इसका नाम एलन मस्क के नाम के साथ आता है।

2004 में जब एलन मस्क इस कंपनी में आए तो यह इलेक्ट्रिकल वाहन बनाती थी, लेकिन उनपर कॉस्ट बहुत ज्यादा आती थी इसलिए कारें मार्किट में बिकती नहीं थी। एलन के बाद इस कंपनी में उन्होंने बहुत ही सस्ती इलेक्ट्रिकल कारों का निर्माण करवाया और मार्किट में बहुत तेजी से यह कारें बिकने लगी जिससे टेस्ला आज इतनी बड़ी कंपनी है कि पूरे विश्व में इनकी बनाई कारें जाती है और अब तो AI की मदद से ड्राइवर रहित कारें भी टेस्ला बना है |

Realme Q5i और Realme Q5 Pro के फीचर्स

Elon musk की नेटवर्थ ।

ELON दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले व्यक्ति हैं। कमाई की बात की जाए, तो Elon एक सेकंड में 3,33,000 हजार रुपए कमाते हैं। एक मिनट की कमाई ₹2,11,00,000 है। 1 घंटे में यह 127 करोड़ रुपए कमाते हैं। यह सब मिलकर, एक दिन की कमाई रुपए 3048 करोड़ों बनती है।

Spread the love

This Post Has One Comment

Leave a Reply