You are currently viewing Janani Suraksha Yojana  (जननी सुरक्षा योजना )

Janani Suraksha Yojana (जननी सुरक्षा योजना )

क्या है जननी सुरक्षा योजना ?

जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana) का आरंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश की गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगीऔर इस योजना के माध्यम से देश की गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं की स्थिति में सुधार किया जाएगा । इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला ही उठा सकती हैं। वे सभी महिला जो इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती महिला को दो श्रेणियों में बांटा गया है। जिसके आधार पर उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। यह श्रेणियां कुछ इस प्रकार है

>ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाो को :- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत वह सभी महिलाएं जो गर्भवती हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं उन्हें सरकार द्वारा ₹1400 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

>शहरी क्षेत्रों के गर्भवती महिलाो इस योजना के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय पर ₹1000 की निधि सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। ।

Pradhan mantri Kusum Yojana

क्या आप जानते है की पीजीआई चंडीगढ़ में लागू किया गया है Janani Suraksha Yojana को

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में दवाएं खाद्य पदार्थ और मुफ्त में इलाज आदि प्रदान किया जाता है। इसके अलावा मुफ्त पोषाहार भी प्रदान किय जएगा। इस योजना को अब PGI चंडीगढ़ में भी लागू दिया गया है। PGI प्रशासन द्वारा 23 June को इस योजना को लागू करने का लिखित आदेश जारी किए गया था । जिसके पश्चात सभी संस्थान में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को तथा प्रसव के बाद के 1 महीने तक के नवजात शिशु की निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा प्रसव के बाद घर जाने तक की सभी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को routine checkup की सुविधा प्रदान की जाएगी। नवजात को भी जन्म के बाद अगले 1 माह तक निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जननी सुरक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी है जो Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत सरकार की तरफ से लाभ प्राप्त करना चाहते है उन गर्भवती महिलाओ को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहिए । सरकारी अस्पताल या निजी अस्पतालों में यदि गर्भवती महिलायें प्रसव करवाती है ।
तो वे महिलायें इस जननी सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकती हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ड़ाल दी जाएगी। इसलिए गर्भवती महिलाओ का बैंक अकाउंट होना चाहिए है और बैंक अकाउंट सीधे आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Janani Suraksha Yojana दस्तावेज़?

>आवेदिका का आधार कार्ड होना चाहिए
>बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए
>पते का सबूत होना चाहिए
>निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
>जननी सुरक्षा कार्ड होना चाहिए
>सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट होना चाहिए
>बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए
>मोबाइल नंबर होना चाहिए
>पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए

Janani Suraksha Yojana आवेदन की प्रक्रिया

>सर्वप्रथम आपको जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।

>अब आपके सामने होम पेज खुलकर आया होगा।

>होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना है ।

>अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना है।

>इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Janani Suraksha Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।

क्या आप जानते है की इस योजना की सुरवात 12 अप्रैल 2005 में हुआ था।

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है।

घर में प्रसव होने पर सरकार द्व्रारा ₹5000 की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि केवल 2 बच्चों के जन्म तक ही प्रदान की जाएगी।

यदि पति या पत्नी बच्चे के जन्म के बाद नसबंदी करवा लेते है। तो इस स्थिति में उनको मुआवजा दिया जायेगा ।

Spread the love

Leave a Reply