You are currently viewing टाटा कंपनी ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार -Tata Tiago EV 2022

टाटा कंपनी ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार -Tata Tiago EV 2022

Tata Tiago EV कार की बुकिंग आप 10 अक्टूबर से कर सकते है और इसकी डिलिवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी यह कार टाटा कंपनी ने लॉन्च की है। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को आप  8.49 लाख रुपए में खरीद सकते हो ।

Tata Tiago EV फीचर्स

Tata Tiago EV इंटीरियर्स में इसके पेट्रोल वर्जन के मुकाबले थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर में पेश किया है. साथ ही साथ इसमें प्रीमियम लेदर सीट कवर्स, हरमन के इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज्यादा बेहतरीन सीट कुशन दिया है 8-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टमऔर तो और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और भी बहुत कुछ है। फीचर्स के बारे में बात करे तो इस कार में ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार जैसे रिमोट एसी ऑन/ऑफ तापमान सेटिंग, रिमोट जियो-फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग,जैसी सुबिधा है स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर जैसी चीजे है ।

Tata Tiago EV

 

Tata Tiago की बैटरी और स्पीड

Tata Tiago EV को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है – एक 19.2 kWh यूनिट और एक ज्यादा पावरफुल 24 kWh यूनिट की बैटरी है । इनमें से हर बैटरी पैक अलग-अलग रेंज है ।

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है।

TATA Tiago फास्ट-चार्जिंग ऑप्शन को सपोर्ट कर रही है। डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 57 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज कार सकते है। जिसकी मदद से हम इसे मात्र 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

यह कार सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें दो ड्राइव मोड मिला हैं। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 310 किलोमीटर तक की रेंज दे रही ह। जो की बहुत अच्छी बात है कार चलने वाले लोगो के लिया  जबकि पेट्रोल वैरियंट के मुकाबले यह कार 20 किलो कम वजन की है।

कितनी कीमत है Tiago की

Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 रुपये तक जा सकती है ।

TATA Tiago बुकिंग डिटेल्स

TATA मोटर्स ने कहा है TIAGO EV की बुकिंग 10 अक्तूबर से शुरू होगी और यह सिर्फ पहली 10,000 बुकिंग के लिए मान्य है। टियागो ईवी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू है । इसके अलावा, पहले 10,000 बुकिंग में से 2,000 टाटा ईवी यात्री वाहनों के मौजूदा ग्राहक के लिए आरक्षित हैं।

Tiago की सेफ्टी रेटिंग

भारत देस में बहुत तेजी से विकाश कर रहा है और काफी बड़े बड़े रोड और हाइवे बन रहे है जिस पर लोग अपनी गाड़ियों चलते है । हम सब जानते है की हाइवे पर लोग कितनी तेज गाड़ी चालते है इस तेजी के बिच हमें अपने सेफ्टी का भी ध्यान देना है TATA कम्पनी खास कर हमारी सेफ्टी का ख्याल रखती है अगर TATA TIAGO की बात करे तो इस कार को Global NCAP (New Car Assessment Programme ) के द्वारा 4star रेटिंग मिली है जो बहुत अच्छी बात है।

Spread the love

Leave a Reply