क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan mantri Kusum Yojana)
जैसा की आप सब लोग जानते हैं की भारत की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 2020-21 के बजट में कहा की 20 लाख किसानो को सोलर पेनल की सुविधा दी जाएगी तथा 15 लाख किसानो को ग्रिड से जुड़े सोलर पम्प लगाने के लिए धन मुहेया कराया जायेगा , जो भी इन सोलर पम्प से अतिरिक्त बिजली बनेगी जिससे की किसानो को इससे दोहरा फायदा होगा किसान उस बिजली को सरकार को बेच सकता है इससे उन्हें अतिरिक्त आ होगी। Pradhan mantri Kusum Yojana उन किसानो के लिए फायदेमंद होगी। जहाँ के राज्य सूखाग्रस्त होगा व जहाँ बिजली की समस्या रहती हो । सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी। सोलर पेनल से जो अतिरिक्त बिजली बनेगी किसान उसे बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों को बेच सकती है जहाँ से किसान को 1 माह में 6000 रूपये तक की मदद मिल सकती है।
कुसुम योजना का उद्देश्य।
>सोलर पेनल लगाने से किसानो को सिचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलेगी।
> कुसुम योजना के अंतर्गत 2022 तक 3 करोड़ पंपों को बिजली, डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाने काउद्देश्य सरकार द्व्रारा रखा गया है।
>1 मेगावाट का सोलर पेनल साल भर में लगभग 11 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगी।
>इस योजना में सरकार बैंक से 45 हजार करोड़ का लोन लेगी है। केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रूपये का योगदान कर ने वाली है , और इतना ही योगदान राज्य सरकार भी कर ने वाली है ।
>जो पंप डीजल और बिजली से चल रहें हैं उन्हें सौर ऊर्जा से चलाने की ब्यबस्था की जाएगी जिससे की डीजल की और बिजली की खपत कम ही मात्रा में हो।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
कुसुम योजना के लाभ
>कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर जमीन में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर जमीन का भी उपयोग हो सके।
>इस योजना से किसानो को आय के साधन होंगे।
> इस योजना से किसानो को आत्महत्या करने से रोका जा सकता है।
> इस योजना के दौरान किसानो को सिर्फ 10 फिसदी का भुगतान करना पड़ेगा बाकि के 60% सरकार मुहेया कराएगी। 30% बैंक किसानो को ऋण के रूप में हिस्सा प्रदान करेगी।
>सरकार के कुसुम योजना से सौर उर्जा को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
>इस योजना से बिजली की बचत होगी
>सोलर पेनल से बिजली बनेगी बिजली को किसान अपने घर में भी उपयोग कर सकेंगे।
कुसुम योजना की पात्रता
- आधार कार्ड होनाचाहिए है
- लाभार्थी सिर्फ किसान होना चाहिए।
- बैंक में खाता अनिवार्य है
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
स्थायी प्रमाण पत्र होना चाहिए
मोबाइल नंबर होना चाहिए
भूमि का विवरण होना चाहिए
आधार कार्ड होना चाहिए
पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए
अपने खाते की पासबुक होना चाहिए
I Hope आप को की Pradhan mantri Kusum Yojana जानकारी अच्छी लगी होगी।
Thank You