Pradhan mantri Krishi Sichai Yojana की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानो को अपने खेतो की सिचाई के लिए उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाएगी । यह सब्सिडी किसानों को उन योजनाओं के लिए भी प्रदान की जायेगी। जिसमे पानी की बचत,हो कम महनत और साथ ही खर्चे की भी सही तरह से बचत हो सके ।जिससे किसानों को अपने खेतो में सिंचाई करने में सुविधा प्राप्त होगी ।
क्या है Pradhanmantri Krishi Sichai Yojana ?
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि अनाज को उगने के सिंचाई सबसे ज़रुरी है। । खेतों में सिंचाई के लिए पानी की अधिक आवश्यकता है। अगर फसलों को अच्छे तरीके से पानी नहीं मिलेगा तो वह किसानो कि खेती ख़राब हो जाएगी । इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाके तहत किसानो कि इस समस्या को दूर किया जायेगा और किसानो को उनके खेती के लिए पानी की व्यवस्था भी की जाएगी। इस Pradhan mantri Krishi Sichai Yojana के तहत 50000 करोड़ रूपये की धनराशि निर्धारित की है। Pradhan mantri Krishi Sichai Yojana 15 दिसंबर 2021 को केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा 5 वर्ष तक विस्तृत करके 2026 तक संचालित करने का निर्णय लिया है। जिस पर कुल खर्च 93068 करोड़ रुपए तक आ सकता है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य ?
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि अगर फसल को उचित मात्रा में पानी नहीं मिलता है हो फसल ख़राब हो जाती है । जिससे किसानो को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है । जैसे आप सभी लोग जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है। और तो और देश के सभी किसान खेती कर ही निर्भर करते है। देश के सभी किसानों की समस्या को देखते हुऐ भारत सरकार नये-नये कदम उठा रही हैं। इस प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के माध्यम से ज्यादा जोर जल संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर किया गया है, ताकि सूखा पड़ने की वजह से होने वाले नुकसान की रोकथाम की जा सके। ऐसा करने से उपलब्ध संसाधनों की कुशल उपयोग हो सकेगी। और साथ ही साथ किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के ज़रिये किसानो कि कमाई में भी बढ़ोतरी होगी ।
कृषि सिचाई योजना की विशेषताएं ?
>भारत सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एवं उनकी आय को बढ़ने के लिए किये जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ही शुरू किया गया है।
> सरकार का उद्देश्य है।की इस योजना के तहत सभी खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
>इसी के साथ यदि किसान द्वारा सिंचाई के उपकरण खरीदे जाते हैं तो उनको सब्सिडी दी जाएगी।
>यदि फसलों की सही प्रकार से सिंचाई होगी तो पैदावार में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के दस्तावेज।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- पहचान पत्र होना चाहिए।
- किसानो की ज़मीन के कागज़ात होना चाहिए।
- जमीन की जमा बंदी होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट पासबुक होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर होना चाहिए।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आया होगा।
- इसके पश्चात आपको MIS Report के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन आया होगा
- आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जाएगा
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारीयो को दर्ज करनी है।।